चुनावी घोषणा पत्र समिति की संभाग स्तरीय बैठक शहडोल में संपन्न
भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करती है,,,प्रभात झा
शहडोल -भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने 17 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि चुनाव घोषणा पत्र समिति प्रवास अंतर्गत संभागीय स्तर की बैठक लेने के लिए शहडोल संभाग में चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया (पूर्व मंत्री) तथा सह संयोजक प्रभात झा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) , प्रदेश घोषणापत्र समिति के सदस्य रविंद्र कियावत (पूर्व आईएएस)शहडोल संभाग के संभागीय प्रभारी चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ,जैतपुर विधायक मनीष सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ,उमरिया जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, शहडोल संभाग स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे , यह बैठक शहडोल के स्थानीय सिटी स्टार होटल में आहूत की गई बैठक पर समस्त अतिथियों का जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने माल्यार्पण शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया इस बैठक में चुनाव घोषणा पत्र समिति के सभी सदस्य संभागीय प्रभारी और विधानसभा प्रभारी तीनों जिलों के जिलाध्यक्ष/ जिला महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ,आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, साथ-साथ व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी उपस्थित रहे, संभाग स्तरीय बैठक का मंच संचालन जिला महामंत्री संतोष लोहानी ने किया, बैठक में प्रदेश स्तर पर बन रहे चुनावी घोषणा पत्र के लिए समिति के सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए .........
जयंत मलैया ने बताया कि हम अपने घोषणापत्र को नीचे तबके के भी सबसे अंतिम व्यक्ति की सलाह और सुझाव लेकर बनाया जाएगा , उन्होंने बताया कि भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो अपने घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा भी करती है। उन्होंने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को झूठी घोषणाओं के लिए दोषी बताया और झूठी घोषणाओं का सौदागर कहा, प्रभात झा जी ने सभी सदस्यों का सुझाव लिया और मुख्य और आवश्यक बिंदुओं को नोट भी किया और जिले के पदाधिकारी को सलाह दी कि आप लोग टोलियां बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में हर तपके के लोगों के पास जाओ जैसे युवा ,महिलाएं ,छात्रों मजदूरो,पान वाला , नाई ,ठेला वाला, ऑटो वाला ,रिक्शा वाला, व्यापारी, डॉक्टर ,शासकीय कर्मचारी ,प्राइवेट कर्मचारी ,रेहड़ी वाले हमवाली करने वाले, मजदूरी करने वाले, छोटे व्यापारियों के पास सभी वर्ग के लोगों के पास जाकर उनके सुझाव लो, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी से सलाह लेकर घोषणापत्र तैयार करती है जिस तरह हम समाज में जाकर गांव में जाकर किसानों के बीच छात्रों के बीच लोगों के बीच उनकी सलाह लेते हैं उसी तरह हम मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों की भी सलाह लेकर और समिति के अंतिम निर्णय के पश्चात ही घोषणा पत्र जारी करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसा घोषणा पत्र बनाती है जो जनहित में हो, जनकल्याणकारी हो और जिसे वह पूरा भी कर सके भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और अन्य झूठी पार्टियों की तरह झूठा घोषणा पत्र नहीं बनाती बैठक में प्रमुख रूप सा राजेश्वर उदानियां विधानसभा प्रभारी जयसिंहनगर पुष्पेंद्र ताम्रकार विधानसभा प्रभारी जैतपुर, जयप्रकाश गुप्ता विधानसभा प्रभारी व्यवहारी कमलजीत सलूजा जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रकाश गुप्ता जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ विजय गौतम जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ विजय ताम्रकार लालू जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ, जितेंद्र सोनी महामंत्री अनूपपुर, वेद शर्मा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी ,रमेश बिल्हा ,सचिन गुप्ता अरुण कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे
उक्त बैठक की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, सह मीडिया प्रभारी अरुण द्विवेदी द्वारा दी गई।
Post a Comment