जमीनो के खेल पर पटवारी तहसीलदार के द्वारा मृत्यु के बाद भी जिन्दा कर वसीयत किया गया

शहडोल जिले के पुराना वार्ड नंबर 29 पुरानी बस्ती जो अब वार्ड नंबर 38 है जहा जमीनो का हेराफेरी के आये दिन बाते सामने आती रहती है कि हल्का पटवारी व तहसीलदार के मिलीभगत से एक ही  जमीनो पर मालिकाना हक कई लोगो का होता है जिसकी शिकायत उच्च न्यायालय व एसडीएम कार्यालय पर बहुत दिनो से लंबित चलता रह है और ज़मीनो मे दलाल पटवारी आर आई,  तहसीलदार के साठ गाठ पर हो रहा है ये हम नही कह रहे है।यह शिकायत पत्र जो आवेदक द्वारा आवेदन दी गई है हम उस पर शत-प्रतिशत आपको बता रहे है।
मामला क्या है 
आवेदक गीता शुक्ला पिता स्व, शिव रामप्रसाद शुक्ला शहडोल जिले के नगरपालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 29/38 पुरानी बस्ती सत्यम विडियो शहडोल के निवासी है साथ ही अनावेदक भी उसी वार्ड नंबर का पड़ोसी निवास करता है।उपरोक्त पते की आराजी क्र,531के जुज भाग 029 जमीन (50×60=3000) वर्गफिट से स्व, श्रीराम गोपाल ताम्रकार निवासी शहडोल से वर्ष 1991मे अन्य लोगो के साथ कुल 25 डिसमिल लिया गया था जिसकी रजिस्टर के पास रजिस्ट्री दिनांक 18/03/1991को अपनी पत्नी सरला शुक्ला रजिस्ट्री 03पेज अंकित है। वही नगरपालिका क्षेत्र शहडोल पटवारी हल्का  शहडोल राजस्व नि, सोहागपुर जिला शहडोल म,प्र, स्थित आराजी खसरा क्रमांक 531/1/1 का अंश रकवा 3710 वर्गफिट भूमि है।
मृत्यु के बाद पटवारी की मिलीभगत 
 बताया गया है कि भूमि स्वामी की मृत्यु वर्ष 2 मार्च 2001मे हो गया था जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र नगरपालिका शहडोल द्वारा जारी कि गई है। वही वसीयतनामा पर वसीयत दिनांक 10 जनवरी 2002 मे हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से अंकित कर वसीयत पटवारी की मिलीभगत से कराई गई। 
शिकायत आवेदक द्वारा 
 जमीन अवैध अधिग्रहण करने की शिकायत पत्र आवेदक द्वारा लगातार दिया जा रहा 4 सितम्बर 20 22 थाना प्रभारी शहडोल 6 सितम्बर 2022 जिला पुलिस अधीक्षक, 21 फरवरी 2023 जिला कलेक्टर शहडोल 21 फरवरी 2023  संभाग कमीश्नर शहडोल को पर अभी भी कार्यवाही नही हो रही है।
 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post