मुझे बार बार विनोद त्रिपाठी के द्वारा झूठा शिकायत कर बदनाम किया जा रहा है,,धीरज तिवारी

दुश्मनी की आड पर रात मे जला दी अपना मकान पडोसी पर जलाने की शिकायत  

अनूपपुर जिले के ग्राम लतार का मामला है जहा 22 अप्रैल को लगभग 2 बजे रात्री आग एक मकान मे लगी सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई है कि जिसमे आग लगी है वह  कच्चा पुराना मकान था। जहा रखे हुए समान जलकर राख हो गया जिसकी शिकायत पुलिस थाना भालूमाडा मे मकान-मालिक विनोद त्रिपाठी के द्वारा अपने  पडोसी धीरज तिवारी के नाम पर लिखित शिकायत पत्र पर उल्लेख किया गया है कि यह आग धीरज तिवारी ने लगाया है।जबकि यह आग रात्री 2 बजे लगी है। वही बताया गया है कि कुछ समय पहले गाँव मे बरात पर आतिशबाज़ हुआ था।पर यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी जांच पड़ताल के बाद ही पता लग पायेगा। वही धीरज तिवारी का कहना है कि जब आग लगी हुई थी तब मै दूर के कमरे मे सो रहा था शोर गुल की आवाज सुन कर उठा और आग बुझाने के लिए कुऐ मे लगे पम्प को चालू कर बुझाने लग गया पर सुबह-सुबह पता चला कि विनोद त्रिपाठी के द्वारा मेरे ऊपर झूठा शिकायत थाने पर कि गई है कि यह आग मैने लगाई है।  वही यह भी कहा कि जमीन कि हिस्सेदारी को लेकर कोट पर केश चल रहा है। जो कि मेरे नाम पर कई बार झूठी शिकायत की गई है।अभी कुछ समय पहले बरसात से घर गिर गया जिसका इल्जाम लगाकर मुझ पर शिकायत थाने मे किया गया था।अगर कुछ भी अनहोनी घटित होता है उसका इल्जाम मेरे या मेरे परिवार पर किया जाता रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस थाना भालूमाडा मेरे द्वारा भी लिखित आवेदन पत्र दिया गया है कि मुझे बार बार विनोद त्रिपाठी के द्वारा झूठा शिकायत कर  बदनाम किया जा रहा है।जो पेशे से वकील है। अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है।
वही दोनो पक्षो कि शिकायत पत्र आवेदन भालूमाडा पुलिस थाने मे दिया गया है।जिसकी कार्यवाई पुलिस द्वारा की जायेगी 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post