Top News

मेरे पत्रकार जीवनकाल मे यह पहलीबार ऐसा कार्य शहडोल जिले मे किया जा रहा है,, गोपालदास बसंल

15 अगस्त 2023 को वरिष्ठ पत्रकारो को सम्मानित किया गया
साल पुष्पगुच्छ व पारस्परिक प्रशस्ति पत्र दिया गया

शहडोल जिले मे पहली बार एक अनोठी पहल राष्ट्रीय पर्व पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान समारोह आयोजित शुरू किए गए जो एक सराहनीय कदम है देश प्रदेश के ज्वलंत मुद्दो व छोटी बडी खबर पर पत्रकार के अथक प्रयास से हर वर्ग के समाज को रुबरू कराते है जिसके कारण विकास के कार्य मे अहम योगदान रहता है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कभी भी राष्ट्रीय पर्व पर पत्रकारो का सम्मान करना भूल जाती है आखिर पत्रकार विश्व का चौथा स्तम्भ मना जाता है वही शहडोल बुलेटिन समाचार मुनीर टीम के द्वारा 15 अगस्त 2023 को अपने कार्यालय पर लम्बे समय से कार्यरत वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान समारोह आयोजित किए गए जिसमे पाँच वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल दास बसंत,श्री दिनेश अग्रवाल, श्री हुसैन अली,श्री मनोज सिंह, श्री संतोष चौबे को पुष्पगुच्छ साल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम आयोजन पर उपस्थित सभी पत्रकारो का भी सम्मान करते हुये टीम की ओर से प्रशस्ति पत्र वितरण किया गये 
कार्यक्रम आयोजित पर बसंत जी द्वारा कहा गया कि मेरे पत्रकार जीवनकाल मे यह पहलीबार ऐसा कार्य शहडोल जिले मे किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कदम उठाए गए है मै शहडोल बुलेटिन समाचार मुनीर टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हू और आगे भी  ऐसे कार्य करते रहे हमारी शुभकामनाये आप लोगो के साथ है। सभी उपस्थित पत्रकारो ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने अपने विचार उद्बोधन पर रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post