शिक्षक पद मे होकर संविधान की धजिया उड़ा रहा एक परिवार जिसे न कानून न देश का संविधान की परवाह है ऐसा ही रहस्य शहडोल जिले के विधान सभा जयसिंह नगर वार्ड नंबर 13 का है जहा पूरा परिवार शिक्षित पद पर कार्यरत है जिसमे पति पत्नी दो पुत्र दो बहु शिक्षक है एक पुत्री जो जयसिंह नगर बैक मे कार्य करती थी एक बहु आगनवाडी मे व एक बहु पुलिस विभाग पर है परिवार के पहले पुत्र की तीन पत्नी दूसरे पुत्र की दो पत्नी है पहले पुत्र ने एक पत्नी को छोड दिया है जो अब कुछ दिन से अपने मायके मे रहती है और दूसरे पुत्र की एक पत्नी को तलाक दे दिया है दूसरी पत्नी को सास के द्वारा घर से बाहर निकल दिया गया है जो अब अपने मायके मे रहती है
जयसिंह नगर वार्ड नंबर 13 के निवासी शिव दयाल मौर्य जो एक शिक्षक थे जिनकी पत्नी भी शिक्षिका थे दोनो एक साथ रघुराज हाई स्कूल शहडोल मे कार्यरत थे पहला पुत्र शिक्षक सत्यनारायण मौर्य अनूपपुर जिले मे पदस्थ है दूसरा पुत्र शिक्षक विनीत मौर्य झारा जयसिंह नगर मे पदस्थ थे बहन स्टेट बैंक जयसिंह नगर मे पदस्थ थी वही पहले पुत्र सत्यनारायण मौर्य की तीन पत्नी मे से पत्नी ममता मौर्य आगनवाडी मे व दो पत्नी जयन्ती मौर्य, रानी मौर्य शिक्षिका है दूसरे पुत्र विनीत मौर्य की दो पत्नी मे से पत्नी संध्या मौर्य पुलिस विभाग मे पदस्थ है जो विनीत मौर्य से तलाक वर्ष 2009 मे ले लिया था दूसरी पत्नी सरिता मौर्य घरेल कार्य करती है बताया गया कि पति विनीत मौर्य की मृत्यु वर्ष 2023 मे होने के बाद सास जानकी बाई ने सारिका मौर्य को घर से बाहर निकल दिया जो अपने पिता के घर पर रहती ही
बताया गया कि अपने पति शिवदयाल मौर्य कि मृत्यु वर्ष 2014 मे होने के बाद सारी पुस्तनी संपत्ती अपने नाम पर करवा लिया दोनो पुत्र को भी नही दिया है पर सवाल उठता है कि मुखिया के मृत्यु के बाद सभी वारिस दारो का नाम अंकित राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है पर यहा कुछ और खेल अपनी ताकत से खेली गई है जांच तो होनी चाहिए,,,,,,,,,,शेष अंक
Post a Comment