कंकाली मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भक्तो को महाप्रसाद दी जायेंगी जिसका वजन एक पाव व आधा किलोग्राम कि रहेगी
शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झगरहा मे कंकाली मंदिर अन्तरा परिसर पर दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को पत्रकार वार्ता आयोजित किए गए जिसमे जिले से इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मिडिया का पत्रकार बंधु उपस्थित रहे पत्रकार वार्ता पर कंकाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह व ट्रस्ट के पद्धाधिकारियो द्वारा नवरात्रि पर्व को लेकर किया गया है।
पत्रकार वार्ता पर अध्यक्ष के द्वारा मंदिर परिसर स्थित होने वाले कार्यो की जानकरी दी गई कि पूरा वर्ष मंदिर ट्रस्ट के द्वारा देखभाल किया जाता है साथ ही दान किये गए राशि व चढ़वा सहयोग से प्रतिदिन बारह माह भंडारा का कार्यक्रम चलता रहता है। व मंदिर परिसर के अन्दर बाहर का कार्य किए जाते है। साथ ही यह भी बताया गया कि मन्दिर प्रांगण मे साल के दो नवरात्रि पर भक्तो की बड़ी संख्या मे भीड होती है जिससे दान चढ़वा व सहयोग मिलने से मन्दिर के कार्य हो रहे है।
अगर शासन प्रशासन साथ ही विधायक सांसद का सहयोग प्राप्त हो जाये तो मंदिर की भव्यता और बढ जायेगी जिसके लिए संपर्क कर प्रयास किए जा रहे है।
अब कंकाली मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भक्तो को महाप्रसाद दी जायेंगी जिसका वजन एक पाव व आधा किलोग्राम कि रहेगी महाप्रसाद जो राशि रसीद से प्राप्त होगी और भंडारे के प्रसाद के लिए भी दस रूपए का टोकन दिया जायेगा जो इस नवरात्रि पर्व से लागू किया जा रहा है।जिससे मंदिर निर्माण के अन्य कार्य किए जा सकेंगे।
Post a Comment