Top News

जिले के रसोईयो का मानदेय बढाया जाये साथ ही समूह जो इस कार्य पर काम कर रही है। उनको भी पारितोषिक मानदेय देनी चाहिए

समूह की महिलाओ ने मुख्यमंत्री से मिलकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
रसोइया व समूहो को भी मिलना चाहिए मानदेय,,,पूनम दुबे 
शहडोल जिले मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त 2023 के आगमन पर जिले के महिला स्वसहायता समूहो के द्वारा मुख्यमंत्री का  स्वागत करने लिए एक मंच बनाया जिसमे सभी महिला इकट्ठा होकर पुष्पगुच्छ देकर व भारत माता के जयकारे नारे लगाए साथ ही अपनी मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला शहडोल कलेक्टर को सौंपी गई मांग पत्र मे उल्लेख है कि जो शासकीय विधालय व आगनवाडी मे भोजन बनाकर बच्चो को परोसा जाता है उन सभी रसोईयो का मानदेय बढाया जाये साथ ही समूह जो इस कार्य पर काम कर रही है। उनको भी पारितोषिक मानदेय देनी चाहिए।साथ ही किराना व अन्य सामग्री के पुराने रेट सूची पर विचार-विमर्श कर नया रेट किये जाने की जरूरत है।
अपनी बातो से हुंकार भरी
पूनम दुबे के द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात मे जिले भर चल रहा पीएम पोषण योजना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जो समूहो के द्वारा पीएम पोषण योजना का कार्य कर रही उस पर सरकारो को आज कि महंगाई पर चिंतन मनन करना चाहिए क्योंकि महंगाई चर्म सीमा लाग चुका है। जिस पर सरकारो को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए वही दूसरी ओर जिले के शासकीय विधालय मे शिक्षको के द्वारा समूहो के साथ सही ढंग से सहयोग न करने पर कहा कि लगातार जिले से शिक्षको द्वारा शिकायत कर पीएम पोषण योजनाओ को स्वम संचालित करने मे लगे रहते है। ऐसा मामले रोज देखने की मिल रहा है। जिस पर लगाम लगनी चाहिए। 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post