Top News

विंध्य के तमाम पशुपालकों व किसानइस योजना का लाभ प्राप्त करेगें, केवल जरूरत है तो संगठित होने की

प्रदेश सरकार पशुपालकों व किसानों को आत्म निर्भर बनाये शीघ्र -लक्ष्मण तिवारी
सिरमौर 28 मार्च। मध्यप्रदेश में किसानों व पशुपालकों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रदेश सरकार गोबर धन योजना लागू कर पाँच रूपये किलो पशुपालकों से गोबर खरीदना प्रारम्भ कर रही है जिसका लाभ अब विंध्य में मिलने की संभावना है आज सिरमौर के दीनदयाल पार्क में हजारों क्षेत्रीय
जनों की उपस्थिति में पूर्व आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए जन अस्मिता यात्रा के संयोजक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि किसानों व पशुपालकों तथा आमजनों से गोबर खरीदकर उसे उपयोगी सामग्रियों के निर्माण करने की बात मेरे साथ विंध्य क्षेत्र के तमाम साथीगण विगत तीन वर्षों से अनवरत एक गैरराजनैतिक संगठन जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से करते आ रहे हैं। इस संगठन द्वारा जनहित के प्रमुख मुद्दों जैसे पृथक विंध्य प्रदेश का गठन, मध्यप्रदेश में सैनिक आयोग का गठन, पशुपालकों तथा किसानों से पाँच रूपये प्रतिकिलो गोबर खरीदी, वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण,
पुरानी पेंशन बहाली तथा स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में योग्यता अनुसार 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार
नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाना, इन तमाम मुद्दों को लेकर विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले के अतिरिक्त भी सीधी, सिंगरौली,शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सतना, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़,दतिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पत्रकार वार्ता, आमसभाएं, जन संवाद, गोष्ठियाँ आदि माध्यमों से जन
जागरूकता व प्रचार-प्रसार करने का पूर्व में काम किया गया है जिसका सुखद परिणाम प्रदेश के मालवा
क्षेत्र के इंदौर क्षेत्र से प्रारंभ हुआ है। अब यह दिन दूर नहीं कि जब विंध्य के तमाम पशुपालकों व किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करेगें, केवल जरूरत है तो संगठित होने की। ताकि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर विंध्य की उपेक्षा न कर सके पूर्व विधायक तिवारी ने आगे कहा कि विंध्य क्षेत्र में जहाँ एक ओर अपार खनिज सम्पदा
जैसे कोयला, मैगनीशियम, संगमरमर, रामरज, गेरू, पत्थर आदि का प्रचुर मात्रा में भंडार है वहीं वन क्षेत्र
से भी भारी राजस्व तैयार करने में सक्षम है। इसके बावजूद विंध्य का नौजवान पढ़ा लिखा होने के
बावजूद में भी देश के कोने-कोने में रोजगार के लिए प्राइवेट ठेकेदारों के यहाँ रोटी-रोजी की तलाश में
भटक रहा है। आमसभा को विंध्य संग्राम परिषद के अध्यक्ष मुनीन्द्र तिवारी व संयोजक एस०पी०एस०
तिवारी ने कहा कि जिस विंध्य की लड़ाई को हम कई वर्षों से अपने साथियों सहित लड़ रहे थे उस
लड़ाई को धार देने का काम लक्ष्मण तिवारी कर रहे है जिससे हमारी इस लड़ाई को मजबूती मिली।वही सभा
को सम्बोधित करते हुए अखंड ब्राम्हण महासभा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय नारायण दुबे ने कहा कि आज सबसे ज्यादा दुर्दशा नौजवानों की व गौवंश की हो रही है जिसके कारण खेती के बोनी का रकवा ऐरा प्रथा से हर घर का नुकशान हो रहा है। साथ ही सार्जेन्ट रमेश पाण्डेय ने सैनिक आयोग बनाने में जो विगत कई वर्षों से विधायक जी ने प्रयास कर रहे हैं, निश्चित रूप से आयोग बन जाने से न केवल सैनिक बल्कि उनके
परिवार का भला हो जायेगा। सभा को कैप्टन बी0जी0शर्मा, रमेश दुबे, आशीष मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा,
राजभान साकेत, वीरेन्द्र सोनी ने भी सम्बोधित किया। सभा में
निराश्रित विधवाओं, महिलाओं को वस्त्र साड़ी का वितरण किया गया तथा स्थानीय ग्रामीण पत्रकारों का सम्मान के साथ-साथ शहीदों के माता-पिता व वीर नारियों को भी सम्मानित किया जबकि सभा की अध्यक्षता भूूूपेंद्र सिह   ने किया व सभा का संचालन आशीष मिनु नईगढी, शीतला यादव , कैप्टन रामसुमिरन, इंसपेक्टर वीर बहादुर सिंह, सु.मे. सीताराम शर्मा दैनिक अपना लक्ष्य के स्थानीय संपादक नीलेश द्विवेदी कृष्ण गोपाल तिवारी एवम कार्यालय प्रभारी मयंक चतुर्वेदी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post