विप्र सेवा संघ ने परशुराम कल्याण बोर्ड के गठन पर किया आभार
परशुराम कल्याण बोर्ड के गठन में सराहनीय प्रयास करने के लिये कैबनेट मंत्री और रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला व पदाधिकारियो द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
शहडोल रीवा से राजीव शुक्ल ने बताया कि 16 जून को सरकार द्वारा एक आदेश पारित किया गया जिसमें (म प्र.) ब्राह्मण कल्याण बोर्ड को संशोधित कर "परशुराम कल्याण बोर्ड "कर दिया था लेकिन वह केवल आदेश तक सीमित रह गया विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के पहले तक गठन नहीं किया इस बात को लेकर प्रदेश के विभिन्न संगठन द्वारा तत्कालीन सरकार का विरोध किया गया साथ ही कैबनेट मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी को अवगत कराया गया आदेश के बाद भी गठन नहीं हुआ जिसके कारण समाज में आक्रोश हैं श्री शुक्ल द्वारा अश्वस्त किया गया था कि गठन हो जायेगा आप लोगो का धर्य बनाये रखने के लिए फलस्वरूप 9 अक्टूबर 2023 को आचार संहिता के लगने के महज कुछ घंटे पहले "परशुराम कल्याण बोर्ड "का गठन हुआ जिसमें 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य बनाये गये हैं विप्र सेवा संघ द्वारा श्री राजेंद्र शुक्ला व तत्कालीन सरकार का पुनः आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment