Top News

अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 30 वृद्धजनो को सम्मानित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत चाँपा जिला शहडोल में दोपहर 01बजे से किया गया

शहडोल
राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग मप्र भोपाल के निर्देशानुसार और जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग अमरनाथ सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 01अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत चाँपा जिला शहडोल में दोपहर 01बजे से किया गया । कार्यक्रम में शहडोल के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से 30 वरिष्ठजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । साथ ही कार्यक्रम में सभी वरिष्ठजन अपने जीवन के अनुभव ,परिवार और समाज में अपनी भूमिका और वर्तमान चुनौतियों के बारे में बताते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम समन्वयक बलराम साहू ने आनंद विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में परिचय कराते हुए इनमें जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में जिला नोडल अधिकारी ए एन सिंह ने अपने विचार रखते हुए बताए की यह विभाग निः शुल्क है जिनसे सभी को आनंदित रहने के अवसर मिलते हैं । वरिष्ठजन हमारे मागदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं हमे इनका सदैव सहयोग और सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत चंपा की सरपंच उमा सिंह मार्को जी का जन्मोत्सव भी विभाग द्वारा बनाया गया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिला सहायक नोडल अधिकारी व कार्यक्रम समन्वयक बलराम साहू , मास्टर ट्रेनर अमित शुक्ला, आनंदम सहयोगी श्री मती कल्याणी बाजपेयी, सुश्री अपूर्वा परिहार , एवं सुश्री किरण श्रीवास की सहभागिता रही।कार्यक्रम का संचालन सुश्री अपूर्वा सिंह परिहार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post