मां कंकाली मंदिर अन्तरा मे पूजा-पाठ व माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर परिसर के पास सभा को संबोधित करेंगे शिवराज सिंह चौहान
शहडोल जिले के ग्राम पंचायत पचगांव मे हेलीपैड कुछ समय पूर्व निर्माण किया गया था जहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को हेलीकाप्टर उतरा जा रहा है जानकारी मे बताई गई है की पचगांव से मां कंकाली मंदिर अन्तरा मे पूजा-पाठ व माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर परिसर के पास सभा को संबोधित करेंगे जहा शासन प्रशासन पुलिस विभाग द्वारा कडी सुरक्षाबल इंतजाम किए गए है।
पुलिस की भारी भीड चुनाव आचार संहिता लगने व नवरात्रि के कारण सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए चपे चपे मे पुलिस बल तैनात किए गए है। शिवराज सिंह चौहान के आने के 24 घंटे पहले पूरे गाँव व कार्यक्रम स्थल पर पुलिस छावनी बना दिया गया।
Post a Comment