राष्ट्रीय पत्रकार विकास परिषद शहडोल के द्वारा अरविंद द्विवेदी का मनाया गया जन्मदिन
शहडोल दिनांक 7 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय पत्रकार विकास परिषद शहडोल मे पत्रकार साथियो के द्वारा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी का जन्मदिन पर इण्डियन काफी हाउस शहडोल मे पार्टी कि गई।आतिश बाजी के साथ केक काटा गया व मिष्ठान वितरण किये गये सभी सदस्य ने अपनी अपनी ओर से अरविंद द्विवेदी को जन्मदिन की शुभकामनाये बधाई दी।सब ने एक स्वर मे गीत गाये,,, हैप्पी बर्थ डे अरविंद भईया हैप्पी बर्थ डे टू यू वही अरविंद द्विवेदी की ओर से एक छोटा सी पार्टी रखी गई थी।
जिसका सभी लोगो ने लुफ्त उठाया। सभी का ह्रदय से आभार करते हुए अरविंद द्विवेदी ने कहा कि सब लोगो को एक छोटा सा भोज का कार्यक्रम पत्रकारो के बीच रखना चाहता हू पत्रकार साथी समय व स्थान निधारित करे जिससे सभी पत्रकार साथी अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।जन्मदिन के अवसर पर परिषद व अन्य पत्रकार बन्धु भारी संख्या मे उपस्थित रहे।
Post a Comment