Top News

उपसंचालक के पदस्थापना दिनांक से आज दिनांक तक किये गए कार्यो व इनके द्वारा राशि खर्च किए जाने की वरिष्ठ अधिकारियो की टीम गठित कर निस्पक्ष जांच कराई जाये,,,,शहडोल पत्रकार

महामहिम राज्यपाल को पत्रकारो द्वारा पाच विदुओ पर की गई शिकायत 
12 वर्षो से शहडोल संभाग मे पदस्थ है जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक 

शहडोल जिले वर्ष 2011से जनसंपर्क विभाग कार्यालय मे पदस्थ उपसंचालक गुलाब मार्सकोले वर्ष 2023 तक कार्य किए जा रहे है जिसके कारण पत्रकारो को मिलने वाले शासन प्रशासन द्वारा लोकहितकारी की लाभदायक योजनाओ से बंचित दिखाई दे रहे है। शासन की विभिन्न गतिविधियो के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु राशि आवंटित कि जाती है उसका निरंतर दुरुपयोग करते हुए वित्तीय अनियमितता की जा रही है साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजना पत्रकार बीमा एंव अधिमान्यता पर रुचि न दिखाते हुए पत्रकारो को इस अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। ऐसे कई बातो की शिकायत के रूप मे अपने ज्ञापन पत्र पर उल्लेख किया गया है। जो पाच बिदुओ पर लिखित शिकायत के रूप से दी गई है। वही शहडोल के पत्रकारो द्वारा दिनांक 18 सितम्बर 2023 को ज्ञापन पत्र महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री व सूचना प्रसारण मंत्री मध्यप्रदेश के नाम जिला शहडोल कलेक्टर को शिकायत ज्ञापन पत्र दिया गया है। शिकायत पत्र मे मांग किया गया है कि गुलाब मार्सकोले के पदस्थापना दिनांक से आज दिनांक तक किये गए कार्यो व इनके द्वारा राशि खर्च किए जाने की वरिष्ठ अधिकारियो की टीम गठित कर निस्पक्ष जांच कराई जाये। वही लिखित पत्र मे यह भी है कि इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के विभिन्न पत्रकारो के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है।जो कि निंदनीय है।व अपने निजी स्वार्थ के लिए शासन स्तर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमो की एवं शासकीय क्रिया कलापो की गोपनियता भंग किया जाता है। इसलिए संभागीय जनसंपर्क उपसंचालक  गुलाब मार्सकोले के विरुद्ध कडी कार्रवाई सुनिश्चित कर शहडोल संभाग से अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने की मांग पत्रकारो द्वारा किए गए है। देखना होगा कि पत्रकारो कि मांगो पर  विचार-विमर्श मे कितना समय लगता है।,,,,,,, ,,,शहडोल की खबर 

Post a Comment

Previous Post Next Post