थाना खैरहा मे थानेदार की गुंडागर्दी से चल रहा थाना,,,
कोई व्यक्ति पुलिस के कार्य शैली पर आपत्ति करता है तो झूठे केस कर मामला दर्ज की दी जाती है धमकी,,,
शहडोल जिले के थाना खैरहा मे इन दिनो दिन रात पुलिस विभाग द्वारा खुलेआम रास्ते से गुजरने वाले बडी छोटी वाहन कि चैकिंग के नाम पर वसूली किया जा रहा है। अगर कोई भी विरोध करता है तो थाना खैरहाके थानेदार दिलीप सिंह के द्वारा झूठे केस दायर कर विरोध करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने कि धमकी देता है। कहता है मेरे थाने मे जो भी कार्य हो रहा है सब सही है।
मामला क्या है
दिनांक 29/08/2023 को समय 2 बजे खैरहा थाने के पास भगवान श्री हनुमान जी की पूजा व भंडारा के लिए भाई अखिलेश शर्मा ने आमंत्रित किए थे इसलिए मै अपने साथी के साथ खैरहा गया हुआ था। जहा पूजा वभंडारा हो रहा था। वही कुछ दूरी पर थाना मौजूद था थाने के बगल से ट्रक आटो मोटरसाइकिल अन्य गाडिय़ो को पुलिस द्वारा खड़ी कर जांच चैकिंग के नाम पर ऊपर के आदेश का हवाला देकर लोगो से मोटी रकम की वसूली कि जा रहा थी।हम अपने साथी के साथ उस जगह पर जा कर देखा कि कुछ पुलिस कर्मी गाड़ी रोककर चैकिंग जांच के नाम पर एक मशीन दिखाकर राशि की वसूली कर रहे थे जिसकी मोबाइल पर मेरे द्वारा विडिओ बनाया जा रहा था। वह विडिओ के साथ जानकारी मेरे साथी द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल से मोबाइल फोन पर दी गई। साथ ही विडिओ भी भेज दी गई। और मेरे द्वारा गलत कार्य किए जाने के विरोध पर थानेदार दिलीप सिंह द्वारा अपने पुलिस कर्मी के मोबाइल फोन से मुझसे बात कर अभद्र व्यवहार करते हुए बोला कि तुम मुझे जानते नही तुम कितने बड़े पत्रकार हो केस दायर कर सारी पत्रकारिता उतार दूगा मै अभी थाने मे नही हू नही तो थाने मे बेढकर बताता मेरे थाने मे दूबारा आना नही तू मुझे कही मिल फिर बताता हू। तेरी पत्रकारिता सुन मेरा नाम दिलीप सिंह है। वही लोगो के द्वारा बताया गया कि 10 वर्षो के लगभग शहडोल जिले के थानो मे पदस्थ होने के कारण खुलेआम जांच के नाम पर डरा धमका कर वसूली रात दिन करता है।
वसूली के अहंकार इस तरह सर चढ कर बोलता है।कोई खैरहा थानेदार दिलीप सिंह से को देखे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो से कि जायेगी ताकि लोगो को चैकिंग जांच के नाम पर वसूली का खेल बंद हो सके। हम तो पत्रकार है ऐसे गलत कार्यो का विरोध हमेशा करते रहेंगे हम डरने वाले पत्रकार नही है।
Post a Comment