Top News

विंध्य की उपेक्षा कर रही मध्यप्रदेश सरकार ,,,तिवारी

विंध्य की अस्मिता के लिए देवी देवताओं के पूजा अर्चना कर ज्ञापन देने का क्रम जारी-लक्ष्मण तिवारी

शहडोल /उमरिया। जन अस्मिता यात्रा के तत्वावधान में जन कल्याण की प्रमुख मांगों को लेकरविंध्य के तमाम मान्यता प्राप्त देवी देवताओं के यहाँ पूजा अर्चना व ज्ञापन देने का दौर जारी है।इसी क्रम में सतना जिले के विरसिंहपुर, चित्रकूट, मैहर, पाली की यात्रा पूरी करते हुए उमरियामुख्यालय में आज पत्रकारों से अब तक की प्रगति का व्यौरा देते हुए लक्ष्मण तिवारी पत्रकारों सेरूबरू हुए।श्री तिवारी ने बताया कि यह हमारी यात्रा पूरे विंध्य में तीसरी बार चल रही है जो2000 कि0 मी0 की होगी।

जन अस्मिता यात्रा का यह ग्यारहवा चरण है और इस चरण में विंध्यक्षेत्र के मान्यता प्राप्त देवी देवताओं के यहाँ जहाँ एक ओर पूजा अर्चना हम और हमारी साथी कररहे हैं वहीं पर ज्ञापन सौंपकर विंध्य के जन कल्याण, विंध्य पुनरोदय, गोबर प्लांट लगाने, सैनिकआयोग बनाने, विंध्य के नौजवानों को स्थानीय उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार दिलाने, राजस्वप्रकरणों का त्वरित निराकरण कराने के साथ कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली कराने की मांगहै। इसी क्रम में अब तक 790 कि0मी0 की यात्रा यहाँ तक पूरी किया है जिसमें 60 देवी देवताओंके यहाँ मन्नत मांगने का कार्य किया जा चुका है। पूरे विंध्य क्षेत्र में 108 देवी देवताओं का पूजाअर्चना करने का लक्ष्य है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि सरकार से गोबर खरीदी करने की मांगजो विगत तीन वर्षों हमारे द्वारा की जा रही थी उसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन्दौर से शुरूआतकी गई है। मुझे खुशी है कि यह कार्य मध्यप्रदेश में भी पॉच रूपये किलो खरीदी करने का उद्घाटन किया है परन्तु खेद है कि इसकी शुरूआत हमारे विंध्य से होना चाहिए था। चूंकि सर्वाधिक मवेशी हमारे विंध्य में अवारा की तरह घूम रहे है जिससे न केवल खेती का नुकशान होता है, बोनी का रकवा घटता है बल्कि आए दिन सड़कों पर गौवंश का एक्सीडेंट हो रहा हैं।

विंध्य की उपेक्षा कर रही मध्यप्रदेश सरकार 

इसलिए विंध्य की उपेक्षा मध्यप्रदेश सरकार लगातार कर रही है जबकि राजनैतिक तौर पर विंध्यही सरकार बनवाने में अपना अमूल्य योगदान देता आया है। विंध्य की सम्पदा और राजस्व कर सेमध्यप्रदेश की सरकार में 37.50 प्रतिशत योगदान है उसके बदले यहाँ 10 प्रतिशत भी राजस्व विकास के लिए नहीं लगाया जा रहा है। ऐसे में यदि विंध्य की उपेक्षा जारी रही तो 2023 में यहाँ के जनप्रतिनिधियों को जनता सबक सिखाने तैयार है।श्री तिवारी के निज सचिव मयंक चतुर्वेदी ने आगे बताया कि यह यात्रा उमरिया के बाद बरही होते हुए अमरपाटन की ओर जायेगी। यात्रा में उमरिया के प्रभारी एवं प्रवक्ता विजय नारायण द्विवेदी, बृजेश सोनी, बी0पी0 तिवारी संभागीय प्रभारी, संतोष चौबे शहडोल प्रभारी, नीलेश द्विवेदी ,अखिलेश कुमार शर्मा, मुकेश त्रिपाठी नीलू पाण्डेय विंध्य महिला मोर्चा प्रभारी, सिद्धार्थ मिश्रा, शीतला यादव, ददू यादव, छोटू खान, बृजलाल पटवा, राकेश गुप्ता, देवीदीन साकेत, कृष्णगोपाल तिवारी, अशोक मिश्रा, राजकिशोर सहित अन्य दर्जनों लोग पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post