हम भूखे रह कर कार्य नही करेंगे,,,
शहडोल जिले मे सहकारिता संयुक्त पैक्स महासंघ के हड़ताल से नही मिल रहा स्कूलो को खाद्यान्न वही गरीबो को पीएम पोषण योजनाओ का मुक्त राशन बीपीएल कार्ड धारक राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकानो के लगा रहे चक्कर क्या रक्षाबंधन के त्योहार मे गरीबो को नही मिलेगा राशन संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन तक हड़ताल होने की बात कह रहे है। तमाशबीन बने जिले के अधिकारी खामोश है जिला के कलेक्टर व उच्च अधिकारी वही इस मामले पर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष भारतेश मिश्रा बोले अगर जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी तब तक हड़ताल खत्म नही होगी राशन शासन प्रशासन अपने द्वारा वितरण कराये हम भूखे रह कर कार्य नही करेंगे हमारा भी परिवार है। कम मजदूरी दर पर परिवार को क्या खिलाये काम ज्यादा लिया जाता है पर मजदूरी कम दिया जा रहा है।इसलिए हड़ताल जारी रहेगा और सभी सदस्य भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।उपस्थित रहे सैकड़ो की संख्या रहे संगठन के पद्धाधिकारी
Post a Comment