संविदा कम्प्यूटर आपरेटरो की भी सुनो स्थाई समान कर्मचारी बना दो सरकार
शहडोल 23 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल आगमन पर जिले के संविदा कम्प्यूटर आपरेटरो ने
मुख्यमंत्री से अपनी वेदना जाहिर करते हुए मिडिया से बात की
संविदा कम्प्यूटर आपरेटर योगेन्द्र कुमार गर्ग के द्वारा बताया गया कि करीब पिछ्ले कई वर्षो से मै जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शहडोल मे कार्यरत हू लगातार सेवाए दे रहा हू हम सभी जिले के संविदा कम्प्यूटर आपरेटरो के द्वारा सरकार से मांग करते रहे है कि हमे भी स्थाई समान कर्मचारी घोषित किये जाये पर हमारी मांगो पर अपना ध्यान आकर्षित नही किया जा रहा है। जबकि 4 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारी महासम्मेलन मे मुख्यमंत्री के द्वारा समस्त संविदा स्थाई कर्मचारी को समान कर्मचारी घोषणा किए जाने की बात कही गई थी घोषणा के बाद संदर्भित पत्र अनुसार
स्थाई संविदा नीति का पत्र दिनांक 22/7/2023 को नीति निर्देश जारी भी किया जा चुका है और अभी तक समान संविदा नीति का लाभ स्थाई संविदा को नही मिल रहा है वही वर्ष 2012-13 से 17 बैको संविदा कम्प्यूटर आपरेटर पद पर कार्यरत है अनुमानित 230 संविदा कम्प्यूटर आपरेटर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मे पदस्थ है वही कुछ जिलो मे बैक के अधिकारियो द्वारा बैको मे पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर को बैको की सेवाए से बाहर निकाला जा रहा है बताया गया है कि संविदा कम्प्यूटर आपरेटर पिछले 10 वर्षो से निष्ठा पूर्व अपनी सेवाए बैक मे देते जा रहे है। ऐसे मे अगर 10 वर्षो के बाद संविदा कम्प्यूटर आपरेटरो को हटाए गए तो उनके परिवार व बच्चो के भरण पोषण व रहन सहन पर भारी प्रभाव पड़ेगा इसलिए इन मांगो पर गम्भीरता से सरकारो को सोचना चाहिए।
Post a Comment