अनुपस्थित शिक्षको पर होगी कार्यवाही,,, कलेक्टर शहडोल
शहडोल 20 मई 22 राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले में चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण प्रथम चरण18 मई 22 से 22 मई 22 तक समग्र शिक्षा अभियान शिक्षक प्रशिक्षण, बुनियादी सक्षारता एवं संख्या ज्ञान (F.L.N.) केअंतर्गत कक्षा 1 एवं 2 पढाने वाल शिक्षको का विकासखण्ड स्तरीय फेस टू फेस आफलाईन प्रशिक्षण आहुत हैं।
उक्त प्रशिक्षण में जिले के शिक्षकों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का बच्चो को नई रणनीतियो के तहत पढाने नये आयमो का विकास होगा यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के तहत समस्त पॉचो विकासखण्डो पर चल रहा हैं।सुगबुगाहत हैं कि, उक्त प्रशिक्षण में कई शिक्षक उपस्थित होकर लापता हो गये हैं। इस बावत् कलेक्टर महोदया श्रीमति वंदना वैद्य जी ने आपत्ति जताई हैं और कडी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं, प्रशिक्षण में विकासखण्ड जयसिंहनगर के अनुपस्थित शिक्षक श्याम बाबू कोल प्राथ. विद्या. बेलहा, खुल्लन सिंह प्राथ. विद्या. गोडान टोला (कुण्डा टोला, श्रीमति माला तिवारी प्राथ. विद्या. मालुमहुआ, विजय सिंह अमन प्राथ. विद्या. बाकीबराह उक्त समस्त प्राथमिक शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।गौरतलब हैं कि डॉ एम के त्रिपाठी ने कहा हैं कि, इस प्रशिक्षण अनुपस्थित शिक्षको का प्रशिक्षण शून्य माना जावेगा तथा समस्त अनुपस्थित शिक्षक अंतिम बैच में अपने व्यय से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण 18 मई 22 से14 जून 22 तक प्रशिक्षण में ऐसे समस्त अनुपस्थित शिक्षको के खिलाफ प्राशसनिक कार्यवाही की जावेगी
Post a Comment