सरकारी जमीन मे कोल समाज द्वारा पुस्तैनी कब्जा पर अब अपना कब्जा गुंडागर्दी से करना चाहता है गांव का कलामुदॅदीन
शहडोल जिले के विकासखण्ड तहसील सोहागपुर के ग्राम कठोतिया पटवारी हल्का भानपुर नंबर 105 राज्यस्व निरीक्षक मंडल अमरहा के सरकारी जमीन कोल समाज के द्वारा पुस्तैनी कब्जा किया गया है जिसे
ग्राम पंचायत के सरपंच सूरज बली बैगा ने अपने लेटर पैड पर प्रमाणित कर कोल समाज के रामसेवक कोल,रामू कोल,मानदीन कोल,दशरथ कोल,आशीष कोल के नाम पर पंचायत ने पुस्तैनी कब्जा बताया गया है।जहा भूमि खसरा क्रमांक 444 क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर व खसरा क्रमांक 411 रकवा 0,405 है। जिसे गांव के कलामुदॅदीन पिता नियाजउदॅदीन का द्वारा कोल समाज को उस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गुंडागर्दी से जमीन लेना चाहता है।जिसकी शिकायत
अपने क्षेत्र के थाना सिंहपुर मे थाना प्रभारी को 22/07/2023 को गई है। साथ ही
जिला शहडोल कलेक्टर व तहसीलदार सोहागपुर को 28/08/2023 शिकायत समूहिक रूप से कोल समाज द्वारा किया गया है। और कहा गया है कि हमे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वही जमीन की जांच के आदेश कर दिए गए है।
Post a Comment