उपसरपंच की धौस व प्रशासन की कार्य शैली पर किसानो का कब बनेगा अनाज मंडी चबूतरा
शहडोल किसानों के लिए स्वीकृत चबूतरा निर्माण झिक बिजुरी का है जहा उपसरपंच की धौस पर निर्माण कार्य बंद है मामला जनपद पंचायत बुढार ग्राम पंचायत झिक बिजुरी में वर्ष 2019 में शासन द्वारा चबूतरा निर्माण कार्य धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति के पास आरक्षित,कर स्वीकृत किया गया था। और नीवखुदाई का कार्य कराया गया किन्तु शासकीय भूमि पर कब्जा किए हुए उपसरपंच नेक मोहम्मद व उनके रिश्तेदारों ने उस चबूतरा निर्माण को रोका जा रहा है जो आज दिनांक तक नहीं बना है जिसकी शिकायत पत्र से समय-समय कई बार प्रशासन के संज्ञान में लाया गया किंतु आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं होने से किसानों में रोष व्याप्त है जबकि किसानों के हितार्थ योजना पर दिन-रात चिंता करने वाले मुख्यमंत्री के योजनाओ पर पलीता लगाते हुए स्थानीय कर्मचारी अधिकारी दिखाई दे रहे हैं वही इस बात की जानकारी माननीय तहसीलदार व जनपद पंचायत के सीईओ मुद्रिका पटेल को किसानों ने आवेदन पत्र देकर उक्त निर्माण कार्य कराया जाए किंतु आज दिनांक तक शासन स्तर से कोई भी कार्य निर्माण को लेकर नहीं की गई
मुख्यमंत्री लिखित आवेदन
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने कुछ दिन पहले शहडोल संभाग में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखित आवेदन पत्र उक्त अतिक्रमण को हटाकर चबूतरा निर्माण कराए जाने का भी दिया था लेकिन मुख्यमंत्री को आवेदन देने के बाद भी आला अधिकारियों ने आज तक निर्माण चालू कराए जाने की सुध नहीं ली सूत्रों की मानें तो उक्त पर जिस सज्जन ने कब्जा किया है वह स्वयं उस ग्राम पंचायत का उप सरपंच है वह नहीं चाहते कि उक्त शासकीय आराजी जमीन पर चबूतरे का निर्माण कार्य हो अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर किसानों के हित में क्या फैसला करती है। कि चबूतरा निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा या नहीं
Post a Comment