Top News

श्री हनुमान प्रकटोसव के अवसर पर आमंत्रित कि‌या गया है। कि पूजन एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे,,,पंडित श्याम प्रसाद द्विवेदी

श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ शुरू,भक्तो  द्वारा ग्रहण किया गया प्रसाद
कोनी में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा , 
भगवान श्री हनुमान के  जय कारे से गूंजा शहर शहडोल 
शहडोल ।शहर में श्री हनुमान जी की भव्य झांकियां निकाली गई लोगों की कतार हाथों में ध्वज और जयकारों के साथ जय जय हनुमान के नारा लगते दिखा अपार भीड़ जगह जगह बांटे गए श्रद्धालुओं के द्वारा भक्तों को ठंडा जल ठंडा शरबत और मीठे लड्डू बांटे गए। लोग बड़े भाव उमंग और श्रद्धा से नाचते झूमते गाते हुए झांकियों के पीछे पीछे मीलों पैदल चलते नजर आए साथ ही जगह-जगह पुलिस बल तैनात दिखाई दी 
वहीं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कोनी नर्सरी वार्ड नंबर 1 सोहागपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर भब्य आरती आयोजित किया गया फ़िर विशाल भंडारा हुआ शुरू। जिसमें दूर-दूर से आए भक्त प्रसाद ग्रहण करते नजर आ रहे थे वही  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आचार्य  पं0 श्याम प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे श्री हनुमान प्रकटोसव के अवसर पर आमंत्रित कि‌या गया है। कि पूजन एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे जिसमे भक्त सम्मलित हो रहे है इस महा कार्य श्री हनुमान प्रकटोसव पर मात्र शक्तियों द्वारा प्रसाद भंडारा बनाया गया है जिसमे अपार संख्या मे भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किया।वही पूजा पाठ एवं विशाल भंडारा आयोजन करने में सहयोग किया है 
पंडित श्याम प्रसाद द्विवेदी, पंडित संजय गर्ग पत्रकार, पंडित दुर्गेश द्विवेदी पत्रकार, पंडित धनरेश द्विवेदी, पंडित निशांत गर्ग पत्रकार, पंडित नीलेश द्विवेदी पत्रकार, पंडित अखिलेश शर्मा पत्रकार, अशोख बजाज, पंडित अर्जुन तिवारी, पंडित अखिलेश द्विवेदी पत्रकार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post