हमे मिलकर उस पत्रकार साथी को अधिकार दिलानी है।जो ग्रामीण क्षेत्र से होकर अपने कार्यो को बडे ही इमानदारी से पत्रकारीयता कर रहा है।शासन प्रशासन द्वारा उसे भी वह अधिकार क्यो नही मिलनी चाहिए,,,,राष्ट्रीय अध्यक्ष

परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए 
शहडोल जिले के ओएसिस होटल मे दिनांक 17 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा पत्रकारो को परिचय पत्र व सम्मानित प्रमाणपत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम आयोजन पर पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसमाकर जी के द्वारा समस्त परिषद के सदस्यो को परिचय पत्र दी गई साथ ही उपस्थित कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद द्विवेदी प्रदेश सचिव श्री गोपाल दास बंसल प्रदेश सह सचिव श्री जुनैद खान जनसंपर्क उपसंचालक श्री गुलाब चंद्र मार्सकोले संभागीय अध्यक्ष श्री अखिलेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष श्री नीलेश द्विवेदी की गरिमामय उपस्थित पर कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम पर पत्रकार विकास परिषद शहडोल संभाग व जिले के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपने कर्त्तव्यो व निष्पक्ष होकर कार्यो को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ जन जन तक गरीब कमजोर वर्ग की आवाज बनकर खबरो के माध्यम से प्रकाशित कर कार्य क्षेत्र अन्तर्गत करते रहेंगे सभी ने यह संकल्प लिया। अपने उद्बोधन विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुसमाकर जी ने कहा कि मै शहडोल जिले मे पहलीबार आया हू मुझे आप सब लोगो से जो प्यार स्वागत सम्मान मिला है।उसके लिए ह्दय से आभार व्यक्त करता हू।साथ ही यह भी कहा कि पत्रकार विकास परिषद का कार्य व सोच बेहद जिम्मेदारी आप सभी के ऊपर और ज्यादा योगदान करने की जरूरत है। हमे मिलकर उस पत्रकार साथी को अधिकार दिलानी है।जो ग्रामीण क्षेत्र से होकर अपने कार्यो को बडे ही इमानदारी से पत्रकारीयता कर रहा है।शासन प्रशासन द्वारा उसे भी वह अधिकार प्राप्त क्यो नही मिलनी चाहिए जो सभी को मिल रहा है।इसकी लड़ाई हमे मिलकर लडनी होगी इस कार्य के लिए मै हमेशा  सदैव आप सभी लोगो के साथ खड़ा  हू। कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष द्विवेदी जी ने कहा कि वे सदैव पत्रकारो के हित के लिए कार्य करता हू और करता रहूगा चाहे मुझे इसलिए शासन प्रशासन से लड़ाई क्यो न करना पड़े।कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारियो का आभार जिलाध्यक्ष नीलेश द्विवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित रहे
पत्रकार विकास परिषद शहडोल संभाग व जिले  के समस्त पदाधिकारी
 

Post a Comment

Previous Post Next Post