खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया का प्रवास आज
जन आशीर्वाद यात्रा रूट की तैयारियों का लेंगे जायजा
शहडोल । खादी ग्रामोद्योगआयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया 11 सितम्बर, सोमवार को शहडोल एवं अनूपपुर के प्रवास पर रहेंगे। लिटोरिया,12 सितम्बर को जिले से गुजरने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे साथ ही यात्रा के रूट में पड़ने वाले मण्डल, ग्रामों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं चर्चा करेंगे। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा ब्यौहारी से शुरू होकर टिहकी, बिजहा, करकी, बंधा बाजार, जयसिंहनगर, खन्नौधी, गोहपारू, चुहिरी, रसमोहनी, भठिया, खाम्हीडोल, गिरवा, केशवाही होते हुए अनूपपुर जिले की ओर प्रस्थान करेगी लिटोरिया 11सितम्बर को प्रातः ब्यौहारी पहुँचकर यात्रा के रूट से होते हुए अनूपपुर जिले के कोतमा पहुँचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे
Post a Comment