Top News

15 सितम्बर को लाल परेड ग्राऊड भोपाल समय 1 बजे pm महासंघ की महा पंचायत को आमंत्रित किया गया,,,भरतेश मिश्रा

 
 आमंत्रित कर बुलाया गया भोपाल जहा मुख्यमंत्री 15 सितम्बर 2023 को महा पंचायत संयुक्त पैक्स महासंघ मध्यप्रदेश कि मांगो पर सहमत बनायेगी,,, अरविंद भदौरिया 

हडोल अपनी मांगो मे अड़े सयुंक्त पैक्स महासंघ कर्मचारी समिति की बात बनती दिखाई देती नजर आ रहा है तभी तो शीघ्र महा पंचायत  संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ मध्यप्रदेश को सुचना दी गई है कि संभावित महा पंचायत की मांगो पर सहमति घोषणा हो सकती है अधिकारिक तौर पर अरविंद भदौरिया मध्यप्रदेश सहकारिता मंत्री द्वारा कहा गया है कि जो अभी तक  नही हुआ है उससे ज्यादा होगा इसलिए आप सभी संगठन के लोगो को तारीख 15 सितम्बर को लाल परेड ग्राऊड भोपाल समय 1 बजे pm महासंघ की महा पंचायत को आमंत्रित किया गया है जहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महासंघ कि मांगो के संदर्भ मे एक बड़ी घोषणा कि जायेगी। वही मंत्री भदौरिया सोमवार दिनांक 11 सितम्बर 23 को महासंघ के पद्धधिकारी से मुलाकात कर वेतनमान कैंडर व्यवस्था के साथ अन्य पर साक्षर पालन प्रतिवेदन के साथ सम्मान दिये जाने कि प्रतिवेदन प्राप्त कर आगे भेजा जाएगा तदुपरांत महा पंचायत मे विधिवत घोषणा के साथ आदेश तत्कार प्रभाव से लागु किया जायेगा जिसके बाद आन्दोलन स्थगित करने की घोषणा उपरान्त जिले स्तर भर मे दिनांक 15 सितम्बर 2023 को मांगो पर सहमति पुरा हो सके। साथ ही समिति के अहम प्रयासो की भुमिका संयुक्त पैक्स महासंघ कर्मचारी समिति मध्यप्रदेश द्वारा संकल्प व घैर्यता के कारण परिणाम मे सहमति बन पाते दिखाई दे रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post