Top News

शिवराज सिंह चौहान का शहडोल जिले मे दौरा अन्तरा मंदिर माँ कंकाली के करेंगे दर्शन

शहडोल जिले के ग्राम अंतरा एवं जैतपुर के ग्राम भाटिया में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी  मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री लाडली बहनों के भाई भांजे भांजियों के मामा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी का 16 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को जिले मे एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। चौहान सोमवार की दोपहर 12.25 लगभग बजे जबलपुर से विमान से प्रस्थान कर शहडोल जिले के पचगाँव हेलीपैड पहुंचेंगे। नवदिनी महापर्व नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के ग्राम अंतरा स्थित बहु प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कंकाली देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे एवं दोपहर 1:00 आम सभा को संबोधित करेंगे व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 3:00 बजे पचगांव हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा के ग्राम भाटिया पहुंचेंगे एवं बहु प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सिंह वाहिनी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे दर्शन के उपरांत चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 4:20 मिनट में जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के शहडोल दौरे को लेकर पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारी जेस्ट श्रेष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से कार्यक्रम सभा स्थल पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है 

Post a Comment

Previous Post Next Post