Top News

रानी दुर्गावती जी के 500वे जन्म जयंती के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया

एबीवीपी ब्यौहारी नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित

शहडोल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्यौहारी नगर ईकाई द्वारा स्थानीय कमला पैलेस के सभागार में रानी दुर्गावती जी के 500वे जन्म जयंती के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी जी उपस्थित रहें। इसके साथ ही इस सत्र की नवीन नगर कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई जिसमें  पुनः नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी व नगर मंत्री अजय सिंह नगर सह मंत्री सुजल गुप्ता शिवानी सोनी, अंकित त्रिपाठी, दीपेन्द्र तिवारी, बृजेश पाल ,नगर कोषाध्यक्ष रितिक तिवारी, कार्यालय मंत्री अंबुज चतुर्वेदी, एसएफडी प्रमुख शैलेंद्र वैस, एसएफएस प्रमुख रिया मिश्रा, कला मंच प्रमुख अंशिका मिश्रा, तकनीकी कार्य प्रमुख सचिन चतुर्वेदी, स्टडी सर्कल प्रमुख प्रहलाद तिवारी, महाविद्यालयकार्य प्रमुख कौशलेश त्रिवेदी, विद्यालयीन कार्य प्रमुख सरोज केवट, खेलो भारत प्रमुख निहाल सिंह, एनएसएस प्रमुख नीलेश पटेल एनसीसी प्रमुख आयुष सिंह को निर्वाचित किया गया। एवं सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को छात्र हित राष्ट्र हित कार्य में सदैव संलग्न रहने का आग्रह किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post