Top News

श्री नवचेतना दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाई जाएगी,,,समिति

श्री नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी 50 वी स्वर्ण जयंती...
शहडोल बुढ़ार   प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष  भी श्री नवचेतना दुर्गा उतस्व समिति सिनेमा रोड  बुढ़ार द्वारा भव्य तरीके से, नव रात्रि पर्व मनाई जाएगी इस वर्ष श्री नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति का नव रात्रि पर्व मनाते हुए 50 वर्ष सफलतम पुर्ण हो रहा हैं जिसको लेकर समिति द्वारा 50 वी स्वर्ण जयंती मनाई जाएगी...
 जानिए क्या होगा खास
श्री नवचेतना दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाई जाएगी , जिसको लेकर समिति द्वारा बुढार नगर के हृदय स्थल श्री राम जानकी मंदिर स्थित छीरहा तालाब नारायण सरोवर स्वर्ण मंदिर का निर्माण किया गया है जहां पर मां आदिशक्ति माता दुर्गा को विराजमान किया जाएगा जिन्हें देखने के लिए तालाब के मध्य से  रास्ते का निर्माण किया गया है जहां से भक्त माता के दर्शन के लिए जाएंगे...
इसी तरह बैठकी के दिन विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जो नगर के चारों तरफ भ्रमण कराई जायेगी वही विशाल देवी जागरणआयोजन के साथ निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते  रहेगे...
समिति की मेहनत 
श्री नवचेतना दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में विशाल गरबे का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए भी तैयारी पूर्ण हो चुकी है अगर देखा जाए तो बूढ़ार नगर के नारायण सरोवर तालाब में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम चार चांद लगाने वाला होगा, क्योंकि समिति द्वारा कई दिनों पूर्व से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी एवं तालाब में सफाई, कार्यक्रम को लेकर साज सज्जा लाइटिंग के  इंतजाम के लिए समिति ने बड़ी मेहनत की है... 
सुरक्षा एवं आचार संहिता का पालन
समिति ने दैनिक समय के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा को यह जानकारी दी है की इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा वही इसके लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम भी किए गए हैं जहां पर लोगों की आवक जावक के दौरान गार्ड बाहर तैनात होंगे, पुलिश की निगरानी रहेगी साथ ही शासन के द्वारा लागू आचार संहिता का भी पालन किया जाएगा....

Post a Comment

Previous Post Next Post